Rajkumar Khurana’s Film Jagriti Based On Child Labor And Education

चाइल्ड लेबर और एजुकेशन पर आधारित राजकुमार खुराना की जागृति

कई फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके राजकुमार खुराना की शार्ट फिल्म’ जागृति’ चाइल्ड लेबर और एजुकेशन पर आधारित है।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना ने न सिर्फ अभिनय किया है ,बल्कि फिल्म के निर्माता भी हैं। इस फिल्म में काजल ,कुसुम ,बेबी रोजा , विजेंदर जैसे कई कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाएं हैं।

सामाजिक विषय पर बनाई गई इस शार्ट फिल्म में दिखाया गया है कि अगर गरीब इंसान और बच्चों की कुछ मदद की जाए तो वह बड़ा होकर मवाली बनने के बजाय डाक्टर , इंजीनियर और अच्छा नागरिक बन सकता हैं।सोशल सामाजिक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म को दादू फाउंडेशन के दादू भाई और दिलीप सेठ ने देखा है।

उनको इस फ़िल्म का विषय बहुत पसंद आया है,जिसकी वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में सहयोग कर रहे हैं।इस फिल्म के निर्माता और एक्टर  राजकुमार खुराना ने दादू भाई के इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

     

इस फिल्म के निर्देशक एस.सी. प्रसाद,लेखक सुनील प्रभाकर और संगीतकार नरेंद्र शर्मा हैं।


Comments are closed.

comments-bottom