My acting passion brought me to Bollywood – Alisa Khan

Alisa Khan, the great granddaughter of Ghaziabad city founder Ghaziuddin, is very famous in Bollywood these days as an actress as well as an astrologer.  Apart from Bollywood, Alisa Khan has also acted in 12 music videos in addition to many films of South. She is also going to appear in a webseries soon.  She says that nowadays I am busy with my professional and personal life and nowadays I am spending quality time with my daughter Dua.

Alisa  has recently arrived from Thailand as a jury for Enigma Mr. and Mrs. International.  Apart from this, she has attended many events as a judge.  Recently she was honored during the Mentor and Muscat Golden Academy Awards held in Noida.  Where Tomar Dadis was also present as the chief guest.  Let me tell you that the movie “Sand ki Aankh” made above in Tomar Dadis was released in which Taapsee Pannu and Bhumi Pendekar played the main characters.

       

Alisa made her Bollywood debut as an actress in the Hindi film “My Husband Wife”.  She has also worked with Emraan Hashmi in the film “Aaina” which will be released soon.  Alyssa told that her family did not want her to step into Bollywood, but her passion for acting brought her to this point.  It is not considered fair for girls to come to films from the family that Alisa belongs to, but she came to Mumbai after fighting her family and has managed to make her mark on her own today.

मेरे एक्टिंग के जुनून ने मुझे बॉलीवुड में लाया : अलिसा खान

गाजियाबाद शहर  के संस्थापक  गाज़ीउद्दीन की परपोती अलिसा खान इन दिनों बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री के साथ साथ एस्ट्रोलॉजर के रूप में भी काफी फेमस है। बॉलीवुड के अलावा अलिसा खान साउथ की भी कई फिल्मों के अलावा 12 म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं ।जल्द ही वह एक वेबसिरिज मे भी नजर आने वाली हैं। वह कहती है कि आजकल मैं अपने प्रोफेसनल और पर्सनल लाइफ में व्यस्त हूँ और आजकल अपनी बेटी दुआ के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूँ ।

अलिसा हाल  ही  में एनिग्मा मिस्टर एंड मिसेस इंटरनेशनल के लिए बतौर जूरी थाईलैंड से जाकर आयी है। इसके अलावा वह कई इवेंट में बतौर जज शिरकत कर चुकी हैं। पिछले दिनों उन्हें नोयडा में आयोजित मेंटर एंड मस्कट गोल्डन अकैडमी अवार्ड के दौरान सम्मानित किया गया। जहाँ पर तोमर दादिया भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी ।  बतादें कि तोमर दादियों में ऊपर बनी फिल्म “सांड की आंख ” पिछले दिनों प्रदर्शित हुई जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेंडेकर ने मुख्य किरदार निभाया था। अलिसा ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री हिंदी फ़िल्म ” माय हसबैंड वाइफ” से डेब्यू किया था । इमरान हाशमी के साथ वह फ़िल्म ” आईना” में भी काम कर चुकी हैं जो जल्द ही रिलीज होगी । अलिसा ने बताया कि उनके परिवार वाले नही चाहते थे कि वह बॉलीवुड में कदम रखे , लेकिन एक्टिंग के प्रति उनके जनून ने उन्हें यहां तक खींच के लाया । अलिसा जिस शाही परिवार से ताल्लुक रखती है ऐसे परिवार से लड़कियों का फिल्मो में आना ठीक नही माना जाता है ,लेकिन वह अपने परिवार से जंग लड़कर मुम्बई आयी और अपने बलबूते पर आज अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है


Comments are closed.

comments-bottom