किडज़ानिया ने विशेष रूप से बच्चों के लिए मुम्बई में एक फ़ोटो शूट का आयोजन किया जिसमें ढेर सारे बच्चों ने हिस्सा लिया। 19 नवम्बर 2023 को यह फोटोशूट हुआ। वेस्ट कोस्ट एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स पर्सोना किडज़ानिया की फाउंडर प्रियंका बनर्जी, को-फाउंडर नेविल बोधनवाला, पार्टनर्स ज़हीर शेख और जुबैरिया सय्यद हैं। यह फोटोशूट लड़को और लड़कियों दोनों के लिए रखा गया था।
बच्चों के साथ साथ उनके पैरेंट्स भी इस एक्सकलुसिव फोटोशूट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पैरेंट्स का कहना था कि हमें काफी अच्छा प्लेटफार्म मिला है और हम सब उत्साहित है कि हमारे बच्चे इस प्लेटफार्म के द्वारा आगे बढ़ें। अस्मिता भारती ने कहा कि मेरे बच्चे किडज़ानिया में हैं और यह बच्चों के लिए बेहतरीन अवसर है। यहां बहुत अच्छा माहौल है। यहां बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट होती है और उनमें आत्मविश्वास जागता है।
फाउंडर प्रियंका बनर्जी ने कहा कि यह हमारा फर्स्ट सीज़न है। इस बार हमने बच्चों के लिए सोचा, इस फोटोशूट के बाद कुछ बच्चे सेलेक्ट किए जाएंगे और फिर किड्स का पेजेंट शुरू होगा।
हम पिछले 5 वर्षों से पर्सोना मिसेज इंडिया का मुकाबला करवाते आ रहे हैं। अगले साल हमारा 6ठा सीज़न होगा। इस बीच हमने बच्चो के लिए यह मुकाबला करने का सोचा क्योंकि बच्चों में काफी प्रतिभा होती है लेकिन उन्हें सही रास्ता और सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है।
प्रियंका बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हर शहर में फोटोशूट करके कुछ बच्चों को सेलेक्ट करेंगे, फिर तीन चार दिनों का पेजेंट होगा जहां बच्चों को ग्रूम करेंगे, ट्रेनिंग देंगे और जो विजेता होगा उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस वेस्ट कोस्ट एंटरटेनमेंट के द्वारा ऐड शूट इत्यादि में कार्य दिलवाया जाएगा। मुम्बई से फोटोशूट की शुरुआत हुई है उसके बाद पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद इत्यादि 18 शहरों में फोटोशूट किए जाएंगे।
अगले साल मार्च अप्रैलमें किडज़ानिया फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। आम तौर पर लोग बड़े बड़े शहरों को ही टारगेट करते हैं जबकि हम छोटे शहरो जैसे रांची, रायगढ़, रायपुर तक भी जाते हैं जहां प्रतिभाओं के पास अवसर कम होते है।
को फाउंडर नेविल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में को फाउंडर के रूप में कंपनी जॉइन की है। प्रियंका बनर्जी के साथ काम करने का अनुभव अच्छा है। किडज़ानिया प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है।
कंपनी के पार्टनर ज़हीर शेख ने कहा कि किडज़ानिया बच्चों और उनके पैरेंट्स के लिए एक सुनहरा मौका है।
पार्टनर जुबैरिया ने भी इस शो के कॉन्सेप्ट को अनोखा बताया।
फोटो शूट में भाग लेने वाले बच्चे इस प्रकार हैं
किडज़ानिया द्वारा बच्चों के लिए मुम्बई में फ़ोटो शूट, फाउंडर हैं प्रियंका बनर्जी पार्टनर जहीर शेख और जुबेरिया सैय्यद