Grand Poster & Trailer Launch of Hindi Feature Film On The Ramp Never Ending Show By Lead Actor Ranvir Shorey

Friday 19th April 2019, was a great evening, a combination of Hanuman Janmotsav, Good Friday and Launch of Poster & Trailer of Hindi Feature Film “On The Ramp Never Ending Show”, at ‘The View’, in Andheri West, by Actor Ranvir Shorey.

The Film is Presented by Gabriel Motion Pictures and produced by Rajeev Bhatia & Nitin Arora, Co-produced by S.R. Agarwal, directed by Imran Khalid, written by Dheeraj Rattan, music by Toshi Shaarib, Raaj Aashoo & Rahul Bhatt, music is being released by ‘T’ Series. The Film stars Ranvir Shorey, Urvashi, Saidah Jules, Supriya Karnik & others. Many media person were also present at the event. The Film will be released by A.J. Digital Entertainment all over India soon.

     

हिंदी फिल्म “ऑन दी रैंप नेवर एंडिंग शो” की भव्य पोस्टर एवं ट्रेलर लॉन्च रनवीर शोरी द्वारा।

शुक्रवार १९ अप्रैल २०१९, को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हिंदी फिल्म “ऑन दी रैंप नेवर एंडिंग शो” की प्रथम पोस्टर एवं ट्रेलर की लॉन्चिंग फ़िल्म के नायक रनवीर शोरी द्वारा अँधेरी, मुंबई  के दी व्यू में सम्पन्न हुई।

फ़िल्म को गेबरियल मोशन पिकचृस ने पृसतुत किया है. फ़िल्म का निर्माण राजीव भाटिया एवं नितिन अरोरा द्वारा हुआ है, सह निर्माता एस आर अग्रवाल हैं, निर्देशक इमरान खालिद हैं, लेखक धीरज रतन, संगीत तोशी शरिब राज आशू एवं राहुल भट्ट का है, और म्यूजिक को टी-सीरीज़ रिलीज़ कर रहे हैं। फ़िल्म के सितारे रनवीर शोरी, उर्वशी, सैदाह जूल्स, सुप्रिया कर्णिक हैं। कई मीडिया कर्मी भी इस समारोह में शामिल थे।

फ़िल्म को ऎ जे डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा शीधृ ही सम्पूर्ण भारत में रिलीज़ किया जायेगा।


Comments are closed.

comments-bottom